Live Chat
Live Chat

गलत साबित हुई दुनिया के अंत की भविष्यवाणी

Wednesday, July 20, 2011
वाशिंगटन। 21 मई यानी शनिवार का दिन गुजर गया, दुनिया सलामत रही। इसी के साथ इस दिन दुनिया के अंत की अमेरिकी पादरी हेरॉल्ड कैंपिंग की भविष्यवाणी गलत साबित हो गई।

कैंपिंग ने दावा किया था कि 21 मई को भूकंप के साथ दुनिया के अंत की शुरुआत हो जाएगी और 21 अक्तूबर तक पूरी दुनिया खत्म हो जाएगी। हालांकि वैज्ञानिकों और अन्य लोगों ने उनके इस विवादित दावे को खारिज कर दिया था।

उनकी भविष्यवाणी पर दुनियाभर में इंटरनेट और अन्य फोरम पर बहस भी छिड़ गई थी। कैंपिंग एक बार पहले भी इसी तरह की भविष्यवाणी कर सुर्खियों में आ चुके हैं, हालांकि तब भी उनका दावा गलत ही रहा था।
Comments
Only registered users can leave comments.
Comment title:
Comment:
Not registered
Avatar
Created on: 8/27/2011 10:15 PM
xAedNWoJowKaLVq
Wow, this is in every rsepcet what I needed to know.