Live Chat
Live Chat

SharadNavratri- 16 Oct - 23 Oct 2012 

Wednesday, October 17, 2012

SharadNavratri- 16 Oct - 23 Oct 2012    

The 9 nights festival of Navratri begins on the first day of Ashwina of the bright fortnight. Seeds are sown, sprouting is watched, the planets are consecrated, and on the 8th and 9th days, Goddess Durga, Vijayashtami and Mahanavami are worshipped.
The Devi Mahatmya and other texts invoking the Goddess who vanquished demons are cited.

The Navratri (nine nights) festival which marks the onset of autumn is celebrated in different ways all over the country. It is a festival of worship, dance and music and is celebrated from the first to ninth date of AshwinShuklaPaksha of the Hindu Calendar for the worship of Goddess Durga. North Indians celebrate the 9 days of Navratri watching the annual Ramlila performances under the post-monsoon skies full of twinkling stars. For 9 days, women wear their best saris and beautiful jewellery, and attend late night cultural programmes of music and dance. Coconut laddoos, payash, bundi sweets are typical Navratra food preparations.

शारदीय नवरात्रि अश्विन शुक्ल पक्ष के प्रथमा तिथि से अश्विन शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि तक माँ दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करके मनाई जाती है |
नवरात्रि ऐसा पर्व है जिसमे नौ दिनो तक आदि शक्ति की अलग- अलग विधियों से आराधना की जाती है| भारत में यह पर्व हर प्रान्त में विविध तरीके से मनाई जाती है | नवरात्रि के दिनों में जगह-जगह रामलीला और जगराता का आयोजन किया जाता है जिसमे बुराई पर अच्छाई की विजय का सन्देश दिया जाता है| नवरात्रि वर्ष में दो बार मनाई जाती है, जिसे लोग प्रेम पूर्वक और बड़े उत्साह से मनाते हैं | नवरात्रि में उपवास का तथा विधि पूर्वक पूजन का बहुत महत्व है | लोग कलश स्थापना कर के नौ दिनों तक उपवास रखते हैं और विधिवत पूजन करते हैं | कहीं दांडिया का आयोजन किया जाता है तो कहीं रामलीला और जगराता का आयोजन किया जाता है, सब के मन में एक श्रद्धा भावजागृत होता है | नवरात्रि में नौ दिनों तक माता के नौ रूपों की पूजा की जाती है जिसमे की –

  1. प्रथमा तिथि को घटस्थापना और शैलपुत्री माता की आराधना |
  2. द्यीतिया तिथि को चन्द्र दर्शन और ब्रह्मचारिणी माता की पूजन |
  3. तृतीया तिथि को चंद्रघंटा माता की पूजन और साथ ही सिन्दूर तृतीया, तथा वरद विनायक चौथ भी मनाई जाएगी |
  4. चतुर्थी तिथि कुष्मांडा माता की आराधना |
  5. पंचमी तिथि को स्कन्द माता की पूजा तथा उपांग ललिता व्रत |
  6. षष्ठी तिथि को कात्यायनी माता की आराधना और सरस्वती आह्वाहन |
  7. सप्तमी तिथि को कालरात्री माता पूजन तथा सरस्वती पूजन |
  8. अष्टमी तिथि को माता गौरी पूजन, दुर्गा अष्टमी तथा संधि पूजन |
  9. नवमी तिथि को महानवमी मनाई जाती है, जिसमे सिद्धिदात्री माता की पूजा की जाती है |
  10. दशमी तिथि को विजय दशमी मनाई जाएगी |

 

Comments
Only registered users can leave comments.
Comment title:
Comment: